फ्री बिजली छलावा, पप्पू यादव को भी सीएम ने दी नसीहत

0

सहरसा : आने वाले तीन वर्षों में कोसी क्षेत्र बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएगा। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के सिहौल में प्रमंडल के सबसे बड़े पावरग्रिड विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। मौके पर केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। विद्युत उपकेंद्र जिला मुख्यालय से सटे सत्तरकटैया प्रखंड के सिहौल में 2021 तक बन कर तैयार हो जाएगा। करीब 300 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली कोसी क्षेत्र की एक और बड़ी परियोजना की नींव नये साल में बतौर तोहफा के रूप में सहरसा को मिलने जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पावर ग्रिड के काम का शुभारंभ कर कोशिवासियों को तोहफा दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं। बहुत लोग कहेंगे मुफ्त बिजली देंगे। ये बात फालतू है। उन्हें पता होना चाहिए पैसा लगेगा तो बिजली का फालतू उपयोग कोई नहीं करेगा। सीएम नीतीश कुमार ने सांसद पप्पू यादव से कहा कि पप्पू जी कुछ जानकारी ले लीजिए, सिर्फ अखबार में बयान नहीं दीजिए। किसी के मन में कल्पना थी कि गांव में बिजली आ जायेगी। आज गांव गांव में बिजली मिल रही है। 2005 में बिजली की खपत 700 मेगावाट थी और उपभोक्ता 24 लाख थे। हमारी सरकार बनी तो हर क्षेत्र में काम शुरू हुआ। बिजली की स्थिति में सुधार हुआ। बिजली के क्षेत्र में लगातार सुधार ला रहे हैं। हमने 15 अगस्त 2012 को कहा था कि अगर बिजली में सुधार नहीं होगा तो 2015 में वोट मांगने नही आएंगे। सात निश्चय की योजना पर अमल हो रहा है। हर गांव, हर टोले तक बिजली पहुंच गई है। हर गांव में जो बिजली पहुंचाने का लक्ष्य था, उसके पहले बिजली पहुंच गया है। केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया। जिस तरह हर घर में बिजली का कनेक्शन मिला उसी तरह एक भी जर्जर तार नजर नहीं आएगा। हर किसान को खेती के लिए बिजली मिल जाएगा इसका हमने लक्ष्य रखा है। जो किसान नलकूप से सिचाई करेगा उन्हें बिजली कनेक्शन मुफ्त में मिलेगा।

चुनाव आने वाले हैं बहुत लोग कहेंगे मुफ्त बिजली देंगे। ये बात फालतू है। उन्हें पता होना चाहिए पैसा लगेगा तो बिजली का फालतू उपयोग कोई नहीं करेगा। सीएम नीतीश कुमार ने सांसद पप्पू यादव से कहा कि पप्पू जी कुछ जानकारी ले लीजिए, सिर्फ अखबार में बयान नहीं दीजिए। उर्जामंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस ग्रिड के तैयार हो जाने के बाद न सिर्फ कोसी प्रमंडल के तीनों जिले सहरसा, सुपौल और मधेपुरा, बल्कि मुंगेर प्रमंडल के बेगूसराय और खगड़िया जिला बिजली उपलब्धता के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। सरकार का उद्देश्य अब 24 घंटे और 100 प्रतिशत बिजली उपलब्ध कराना है। पावर ग्रिड के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि 1400 एमवीए क्षमता का यह ग्रिड होगा इसकी अनुमानित मेगावाट क्षमता 1150 होगी। समारोह स्थल पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, महिषी विधायक डॉ. अब्दुल गफूर सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थे। मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चन्द्र यादव, जिले के प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू, निर्मली विधायक अनुरुद्ध यादव, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रिंसिपल सचिव प्रत्यय अमृत, पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आई एस झा, डीएम शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
आशिष कुमार झा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here