छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से निर्वाचन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये रथ सदर, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा एवं गड़खा प्रखंडों में निर्वाचन कार्य संबंधी जागरूकता लोगों में लाएगी। इस कार्यक्रम के तहत नए बनने वाले मतदाताओं को लक्षित किया गया है तथा महिलाओं को नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करने पर फोकस किया गया है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची के लिंगानुपात को सुधारना भी है। वहीं इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाएं, विकास मित्र आदि लोग उपस्थित थे।