छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज 5 शिक्षकों को सम्मानित किया। पिछले माह से जिले में उन्नयन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसमें बच्चों को डिजिटल क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इस कार्यक्रम को प्रयोग के तौर पर 5 विद्यालयों में शुरू किया गया था। अच्छे परिणाम आने के कारण आज यह योजना लगभग 45 विद्यालयों में संचालित की जा रही है। 37000 से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि डिजिटल क्लास में अधिक से अधिक बच्चे भाग लें। इस कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उन 5 शिक्षकों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया, जिसमें जूली कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापिका केड़ी उच्च विद्यालय सिसई बनियापुर, अखिलेश्वर पाठक प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिरोना गडखा, रजनीकांत सिंह प्रधानाध्यापक श्री शिवनंदन उच्च विद्यालय थाना बनियापुर, सुरेंद्र कुमार मिश्रा प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय रामपुर मढौरा चौथा पांचवा, श्री राज कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक रहमत बालिका उच्च विद्यालय दरियापुर के शिक्षक शामिल हैंं। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील योजना तथा छात्रों को मिलने वाली सहायता राशि छात्रों के खाते में उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े इको पेंटर श्री रितेश जी तथा उनकी टीम के सदस्यों सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।