पटना : हाईकोर्ट ने दारोगा बहाली के अंतिम परिणाम पर लगाए गए रोक को हटाने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को अदालत ने कहा कि दारोगा बहाली के अंतिम परिणाम पर रोक जारी रहेगी। अदालत ने यह भी कहा कि 18 सितंबर को निर्णायक बहस के बाद इस मामले में फैसला सुनाया जायेगा। ज्ञात हो कि दारोगा भर्ती में 1717 पदों के लिए पांच अगस्त को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकला था जिसमें 10161 छात्र सफल हुए थे। इन 10161 सफल प्रतियोगियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी थी। हालांकि, अंतिम चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाना था। दारोगा बहाली के अंतिम परिणाम पर पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि रोक जारी रहेगी। न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की एकल पीठ में गुरुवार को मामले की सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील प्रभात भारद्वाज के मुताबिक, सरकारी वकील द्वारा मामले में लचर रुख को देखते हुए अदालत ने एतराज जताया और अंतिम परिणाम जारी करने पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया। अदालत ने सरकारी वकील से विस्तृत काउंटर एफेडेविट दाखिल करने का आदेश दिया।