डाका के दौरान मुठभेड़ में जवान शहीद, डकैत भी ढेर

0

किशनगंज : बिहार के उत्तर—पूर्वी भाग में अवस्थित किशनगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में डकैतों के साथ मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। इस मुठभेड़ में एक डकैत को भी पुलिस ने ढेर कर दिया जबकि तीन अन्य को पकड़ लिया गया। नगर थान के पावर हाउस के निकट एक व्यवसायी के गोदाम में डकैती डालने अपराधी पहुंचे थे। प्रभारी एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि कल रात को स्कार्पियो वाहन में सवार होकर डकैतों का गिरोह डाका डालने पहुंचा था। व्यवसायी के कर्मियों ने इस दौरान शोर मचाया जिसपर इलाके में गश्त लगा रही पुलिस तुरंत वहां पहुंच गयी। फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। अपने को घिरा हुआ पाकर डकैतों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here