नवादा में डूबने से दो की मौत

0

नवादा : बिहार में नवादा के नारदीगंज वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के धनियांवा व मकनपुर गांव में दोपहर करीब दो बजे आहर व पोखर में डूबने से एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल परिजनों को सौंपा। घटना के बाद शोक में महिलाओं ने हरितालिका व्रत की पूजा से अपने आपको अलग करने की घोषणा की है।
बताया जाता है कि 20 वर्षीया रंजन अपनी बहन के लिए हरितालिका व्रत में प्रतिमा निर्माण के लिये गांव की अन्य युवतियों के साथ मिट्टी लाने आहर के पास गया था। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। कुछ देर तक बाहर न आने पर युवतियों ने शोर मचाना आरंभ किया। शोर सुन ग्रामीण दौङ पङे तथा काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। तब तक काफी देर हो चुकी थी तथा उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
दूसरी ओर वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर गांव में विपीन कुमार की 15 वर्षीया पुत्री अनिता कुमारी की मौत पोखर में डूबने से हो गयी है। मृतका तीन अन्य सहेलियों के साथ पोखर के पास शौच को गयी थी। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गयी। जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here