मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला की तैयारी का लिया जायजा

0
CM Nitish Kumar (file photo)

गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने आज गया पहुंचे। उन्होंने आला अधिकारियों के साथ विष्णुपद मंदिर, देवघाट एवं सूर्य कुंड का निरीक्षण किया।उनके द्वारा सर्वप्रथम विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हृदय योजना के चल रहे कार्यों में तेजी लाने तथा घाट के रास्तों की साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत आयुक्त कार्यालय परिसर अवस्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पास ही अवस्थित दिग्घी तालाब परिसर में लोकरत्न उपेंद्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके उपरांत उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला की तैयारी की समीक्षा की।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने पितृपक्ष मेला के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारी का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इसमें घाटों एवं वेदियों की साफ-सफाई, सरकारी आवासन स्थलों पर चिकित्सा, शौचालय, पेयजल, बिजली इत्यादि की व्यवस्था मेला क्षेत्र के 9 वार्डों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 24 घंटे साफ सफाई की व्यवस्था,प्रेतशिला में प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से साफ सफाई की व्यवस्था की जाने की जानकारी दी गयी।
सीएम ने कहा कि यह राजकीय मेला है। अत: तैयारियों को 23 तारीख से पहले पूर्ण कर लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here