छपरा : भारतीय जनता पार्टी सारण इकाई द्वारा आज एसडीएस पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गीत गाकर हुई। इसमें गया में हाल ही में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जो निर्णय लिया गया था उसके आलोक में यह बैठक बुलाया गया है। बैठक में मुख्य अतिथि सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर एक काव्यांजलि का आयोजन किया जाएगा। उनके द्वारा लिखे गए काव्य की रिकॉर्डिंग सुनायी जाएगी तथा इस अवसर पर एक काव्य पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। उस कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 27 सितंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने 23 सूत्री कार्यक्रम तय किया है जिसमें कार्यकर्ताओं को सभी बूथों तक लग जाने को कहा गया है। सभी बूथों से एक प्रमुख तथा सह प्रमुख बनाकर सामाजिक रचना के आधार पर बूथ समिति की समीक्षा करने की योजना है। 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक हरेक विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा कर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने का काम भी किया जाएगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंगार, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सेन, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, रामदयाल शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व विधायक लालबाबू राय, लखबीर सिंह यादव, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, सुदामा तिवारी, श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, निरंजन शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, जय राम सिंह, शांतनु जी, सुनीता गुप्ता, राजेश फैशन आदि शामिल हुए जबकि कार्यक्रम के समापन के समय अरुण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।