Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

darbhanga news
Featured दरभंगा बिहार अपडेट

सीएम कॉलेज दरभंगा के कौसर फातमा व सुधांशु बने वाणिज्य में स्टेट टॉपर

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया, जो सीएम कॉलेज के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि वाणिज्य में यहां के कौसर फातमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 500 अंक की परीक्षा में दोनों ने ही 476 अंक प्राप्त कर वाणिज्य अन्तर स्नातक में संयुक्त रूप से स्टेट टॉपर बने।

परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य डा मुश्ताक अहमद ने कहा कि दो छात्र-छात्राओं का स्टेट टॉपर बनना हमारे लिए प्रसन्नता की बात है।इस ऐतिहासिक परिणाम से पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।उन्होंने कहा कि नियमित वर्ग करने से छात्रों को काफी लाभ होता है।जो छात्र हर दिन कॉलेज आते हैं तथा अपने पाठ्य पुस्तकों को परिश्रम से ध्यानपूर्वक मुख्य रूप से पढ़ते हैं,उनका परीक्षा परिणाम भी बेहतर होता है। प्रधानाचार्य ने दोनों छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए,उन्हें अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरक बताया।

स्थानीय भिगो,दरभंगा निवासी व टेलर मास्टर मो रियाज अहमद तथा अजमत जबीन की सुपुत्री कौशल फातिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही सभी शिक्षकों को देते हुए भविष्य में सी ए बनने की इच्छा व्यक्त की।राजकीयकृत सोगरा बालिका विद्यालय,उर्दू से 10वीं पास करने वाली फातमा ने बताया कि मेरा स्टेट टॉपर बनने का सपना आज पूरा हुआ। वहीं दादपट्टी,तारडीह,दरभंगा के निवासी हरिहरनाथ चौधरी तथा करिश्मा चौधरी के सुपुत्र सुधांशु नारायण चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अवकाश प्राप्त शिक्षक दादा उदित नारायण चौधरी, माता-पिता तथा सभी शिक्षकों को देते हुए तत्काल एयर फोर्स या नेवी में नौकरी करने तथा भविष्य में सी ए बनने की इच्छा व्यक्त की।

स्टेट टॉपर वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को बधाई देने वालों में वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो डी पी गुप्ता, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो इंदिरा झा,संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया,डा संजीत कुमार झा,हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार राठौर,प्रो ललित शर्मा एवं वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापकगण,प्रो गिरीश कुमार,प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह,स्टेनो बिंदेश्वर यादव तथा कंप्यूटर शिक्षक रवि कुमार आदि शामिल हैं।

मुरारी ठाकुर