छपरा : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने गुरुवार को सारण समाहरणालय में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नगर विकास के कार्यों की समीक्षा कीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि वे सात निश्चय के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोताही बरतने एवं समय पर काम पूरे नहीं करने वाले अधिकारियों—कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, सारण जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन, उप विकास आयुक्त रोशन कुमार कुशवाहा सहित विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जिला के अफसरों से निश्चय योजना के अहम बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष दिधवारा, मढ़ौरा तथा रिविलगंज एवं जिले के सभी नगर विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(जितेंद्र तिवारी)