छपरा : घटना शनिवार करीब 11:30 बजे दिन की है। छपरा शहर के बीचों बीच स्थित जगदम कॉलेज ढाला पर रेलवे गुमटी के निकट अचानक एक ट्रेन आ कर बीच सड़क रुक गई। यही नहीं, ढाला पर आज लगे गाड़ियों के महाजाम के कारण कई ट्रेनों को आकर एक—एक कर रुकना पड़ा। गेटमैन की लाख कोशिश करने के बाद भी वह गुमटी का डाला गिरा नहीं पाया। मुख्य सड़क पर भीषण जाम लगा था। इसके दो मुख्य कारण थे। एक तो परीक्षा देने पहुंचे छात्रों का हुजूम और दूसरे छपरा जंक्शन के परले तरफ बिहार सरकार निबंधन परामर्श केंद्र पर शिविर कैंप का आयोजन जिसके चलते सैकड़ों विकलांग तथा परिजन जुटे थे। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची और महाजाम को हटाया गया तथा ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ।