चोरी की बिजली से चल रही थी मिल, छापा

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के राजन पंचायत अंतर्गत बेर्री गांव में चोरी की बिजली से चल रहे एक आटा मिल में बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा। इस दौरान चोरी की बिजली से दनादन घनघना रही आटा चक्की के मोटर को जब्त कर लिया गया। इस बाबत थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बताया जाता है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बेर्री गांव में राजेश उर्फ छोटेलाल द्वारा चोरी से पांच अश्वशक्ति के बिद्युत मोटर द्वारा आटा चक्की चलाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में मामले को सत्य पाया गया। मोटर के अलावा बिजली विभाग ने आटा चक्की को भी सील कर दिया है। छापेमारी का नेतृत्व सहायक अभियंता वरूण कुमार विकास एवं कनीय अभियंता आलोक कुमार ने किया।
(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here