छपरा में बालिका गृह से किशोरी लापता, प्राथमिकी

0
प्रतीकात्मक

सारण : प्रदेश भर में संचालित बालिका आवास गृहों को लेकर समाज कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। इस बीच खबर आई कि छपरा बालिका गृह से एक किशोरी गायब है। खबर जंगल की आग की तरह छपरा जिले में फैल गयी। वहीं पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से शहर में साढ़ा खेमा जी टोला में एक बालिका गृह संचालित होता है। इसी बालिका गृह से एक किशोरी के गायब होने की एफआईआर भाभा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज के संचालक अरविंद कुमार सिंह ने करवाई है। बताते चलें कि किशोरी को गोपालगंज के कल्याण समिति से छपरा स्थित बालिका गृह में 6 अगस्त को लाया गया था। उसके बाद 20 अगस्त को शाम में किशोरी के गायब होने की खबर मिली। काफी खोजबीन करने के बाद संचालक ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर कराया। मुफस्सिल थाना की आईओ पूनम कुमारी ने बताया कि बालिका गृह में बाल काटने की काफी लचर व्यवस्था है जिसके कारण यह घटना घटी। बालिका गृह से पिछले 18 जुलाई को भी एक किशोरी के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं आईओ का कहना है कि संचालक बच्चियों की सुरक्षा के प्रति सचेत नहीं हैं।

(जितेन्द्र कुमार)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here