कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा की करंट से मौत

0

कटिहार : कटिहार के कस्तूरबा बालिका विद्यालय बस्तौल में एक 13 वर्षीय छात्रा की करंट लगने से मौत हो गयी। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सुबह पांच बजे जब रसोईए ने साफ—सफाई के लिए गेट खोला तब कुछ बच्चे गेट से बाहर निकल गए। उसी दौरान लक्ष्मी कुमारी भी गेट से बाहर निकल गयी। बच्चे स्कूल के पीछे वाली दीवार फांद बाहर निकलकर घूम रहे थे। तभी लक्ष्मी करंट की चपेट में आ गयी और उसकी तत्काल मौत हो गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जब बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल पहुंचा तो जिला अधिकारी सुश्री पूनम जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव व शिक्षा विभाग के अन्य अफसरों के साथ सदर अस्पताल पहुंचीं। इसके बाद सभी अधिकारी घटनास्थल पर भी गए तथा मामले की जानकारी ली। बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here