बिहार में महिला उद्यमियों के लिए अवसर, ट्रेनिंग प्रोग्राम का लें लाभ

0
Business Communication training program for women entrepreneurs by Dieter Bruhn

पटना।बिहार के लिए आज एक विशेष दिन है, क्योंकि पहली बार महिलाओं को बिजनेस कम्यूनिकेशन के लिए ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत हो रही है। बिहार उद्यमी संघ, अमेरिकी सरकार और अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास, कोलकाता मिलकर एक प्रोग्राम को डिज़ाइन किया है। बिहार की महिलाओं के लिए खास कर बना है। शनिवार को उक्त बातें अमेरिकी कॉन्स्युलेट द्वारा नामित संचार विशेषज्ञ डायटर ब्रुन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।
बिहार उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि 5 दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में 15 चुनिंदा महिला उद्यमियों को रखा गया है। करीब 200 महिला उद्यमियों ने इसके लिए आवेदन किया था। ब्रुन ने महिला उद्यमियों को बिहार के वातावरण के मुताबिक ट्रैनिंग मॉड्यूल बनाया गया है। अलग—अलग क्षेत्र की महिला उद्यमी इस प्रोग्राम में हिस्सा ले रही हैं। प्रशिक्षु महिलाओं का कहना है कि इस प्रोग्राम से यह धारणा बदलेगी कि बिहार की महिलाएं सीमित कार्य ही नहीं, बल्कि सफल उद्यमी भी बन सकतीं हैं।

Women participants are enthused about biz-comm training program by BEA, Govt of Bihar and US Consulate, Kolkata

बिहार उद्यमी संघ की प्रोजेक्ट हेड शुभद्रा सिंह ने बताया कि हम उद्यमी बिहार बनाने के लिए आपके निरंतर समर्थन की उम्मीद करते हैं, अभिनव समाधानों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु बिहार उद्यमी संघ अनवरत प्रयास करता रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here