नई पहल : मुंगेर विवि में ‘कुलपति-शिक्षक संवाद’

0

मुंगेर : ‘हर परिसर-हरा परिसर’, ‘गाजर घास मुक्त परिसर’, ‘छात्र -अभिभावक संपर्क योजना’ के बाद मुंगेर विवि ने अध्ययन-अध्यापन सुधार हेतु एक नया अभियान छेड़ा है। पांच जिलों में फैले मुंगेर विवि के कालेजों के प्राचार्यों और प्राध्यापकों के साथ कुलपति प्रो रणजीत वर्मा क्षेत्र वार बैठक कर अध्ययन, अध्यापन और विवि की योजनाओं और समस्याओं पर चर्चा नियमित तौर पर चर्चा करेंगे। इसकी पहली बैठक आज हुई जिसमें प्राध्यापकों और प्राचार्यों की उपस्थिति को लेकर कुलपति बेहद सख्त दिखे। बैठक मुंगेर में हुयी। लखीसराय तथा शेखपुरा के कालेजों की बैठक लखीसराय के केएसएस कालेज में चार सितंबर को, खगड़िया जिले के कालेजों की बैठक छह सितंबर को कोशी कालेज में तथा शेष कालेजों की बैठक कुलपति सात को जमुई और तारापुर में करेंगे। सभी बैठकों में वे शिक्षकों से रु—ब—रु होंगे। सभी कालेजों को मुंगेर विवि के स्नातक पाठ्यक्रम में नये नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का निर्देश भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here