बुद्धिस्ट ध्यान केंद्र में बच्चों का यौन शोषण, संचालक बंदी

0

गया : बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह यौन शोषण मामले की चल रही जांच के बीच अब बोधगया के एक मेडिटेशन सेंटर में बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बौद्धस्थल बोधगया में असम के 15 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने एक भंते को हिरासत में ले लिया। सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी भंते संघप्रिया से पूछताछ की जा रही है। सिटी डीएसपी राजकुमार शाह उन बच्चों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे। पीड़ित बच्चे असम के करबिलियांग जिले के दो गांवों के रहने वाले हैं।

swatva

बताया गया कि बोधगया के मस्तीपुर गांव में प्रसन्ना जयोति बुद्धिस्ट स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर में पिछले एक साल से उन बच्चों को बौद्ध धर्म का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। छह से 12 साल की उम्र के इन बच्चों से महिला थानाध्यक्ष पूछताछ कर रही हैं। मालूम हो कि बच्चों के परिजनों की शिकायत पर यह मामला प्रकाश में आया। बच्चों का बयान न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष कराने के बाद उनकी मेडिकल जांच को लेकर निर्णय लिया जायेगा।
(अखिलेश कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here