गया/नालंदा/बेगूसराय/लखीसराय : बिहार में गुरुवार को एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बंद बुलाया गया। इस दौरान बंद समर्थकों ने जगह—जगह सड़कें जाम कर दी। समूचा गया शहर थम सा गया। कई स्थानों पर बंद समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई तथा पुलिस पर जमकर पथराव हुआ। करीब—करीब शहर की सारी प्रमुख सड़कों को ट्रक और अन्य भारी वाहनों को आड़ा—तिरछा खड़ा करवाकर जाम कर दिया गया है। कुछ जगहों पर जाम हटाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। आज सुबह से ही लोग सड़क पर उतर कर इस एक्ट के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
बिहार के अन्य जिलों से भी लोगों के इस एक्ट के विरोध में प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। बेगूसराय में लोगों ने नगर थाना के काली स्थान चौक, हेमरा चौक तथा मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर-राजौड़ा पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लखीसराय में भी आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में लोगों का गुस्सा दिख रहा है। शेखपुरा में आक्रोशित लोगों ने लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।
नालंदा में भी एससी-एसटी एक्ट के विरोध में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों ने बिहारशरीफ-पटना मार्ग को चंडी के जैतीपुर मोड़ के पास जाम कर दिया। सड़क जाम करने के बाद लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। जाम से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
(अखिलेश कुमार)