ब्लड डोनरों ने फूंका सिविल सर्जन का पुतला

0

कुर्था (अरवल) : अरवल सिविल सर्जन होश में आओ, कुर्था के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हाय— हाय इत्यादि गगनभेदी नारों के साथ कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर क्रांतिकारी सामाजिक चेतना मंच के बैनर तले युवाओं ने अरवल सिविल सर्जन त्रिवेणी प्रसाद सिंह व कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार का पुतला दहन किया। वे हाथ में सीएस व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पुतला लिए कुर्था शकुराबाद मोड से कुर्था गया मुख्य मार्ग होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर पहुंचे। वहां सीएस व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पुतला दहन कर नारे लगाए। लोगों ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर हमने कुर्था प्रखंड मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। सैकड़ों की संख्या में युवा शिविर में पहुंचे लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से अधिकांशत: युवा रक्तदान करने से वंचित हो गए। उन्होंने कहा कि समय रहते अरवल स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यों में सजगता नहीं लाएगा तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर क्रांतिकारी सामाजिक चेतना मंच के चंदन कुशवाहा, सुजीत चंद्रवंशी, नित्यानंद यादव, निशांत कुमार पपू आदि मौजूद थे।

(अखिलेश कुमार)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here