गया : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बोधगया में आयोजित की गई है और उसके बाद प्रखंडों में पार्टी के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसे देखते हुए शनिवार को गया जिला भाजपा अध्यक्ष धनराज शर्मा जी के नेतृत्व में अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें 11 एवं 12 सितंबर को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें सांसद, भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश कार्यकारिणी के लोग उपस्थित होंगे। इस बारे में जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा जी ने विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यह बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है गया जिला के लिए। इस बैठक में जिला महामंत्री राजेश कुमार, प्रशांत कुमार, जिला प्रवक्ता योगेश कुमार, श्रीकांत, कमल कुमार आदी जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
(धीरज गुप्ता)