210 विदेशी मेहमानों ने महाबोधि वृक्ष तले किया मेडिटेशन

0
बोधिबृक्ष के निचे ध्यान करते बोद्ध देशो के प्रतिनिधि
बोधिबृक्ष के निचे ध्यान करते बोद्ध देशो के प्रतिनिधि

गया : अंतराष्ट्रीय बौद्ध समागम में शामिल 30 देशों के 200 प्रतिनिधियों ने रविवार को विश्वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने विशेष प्रशिक्षक की देखरेख में महाबोधि वृक्ष के नीचे मेडिटेशन भी किया। इस अवसर पर महायान एवं थेरवाद का सूक्त पाठ संबंधित भिक्षुओं द्वारा किया गया। मुख्य भिक्षु चलिन्दा एवं महाबोधि महाविहार के अन्य भिक्षुगणों के द्वारा सभी प्रतिनिधियों को खादा ओढ़ाकर बारी—बारी से उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। मगध प्रमंडल आयुक्त सुश्री टीएन बिंधेश्वरी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बीटीएमसी के सचिव श्री एन दोरजी द्वारा बारी-बारी से सभी प्रतिनिधियों को टेबल कॉफी बुक, स्मृति चिह्न, महाबोधि वृक्ष के पीपल का पत्ता एवं स्मारिका प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त, जिलाधिकारी एवं सचिव बीटीएमसी द्वारा संबोधन में अतिथियों के बोधगया पधारने के लिए विशेष स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य महाबोधि मंदिर पधारकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे।

बुद्धिस्ट कॉन्कलेव में 30 देशों से आए मेहमान हुए शामिल

बोद्ध कोंक्लेव में भाग लेते बौद्ध अनुयायी
बोद्ध कोंक्लेव में भाग लेते बौद्ध अनुयायी

इससे पहले शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव 2018 का उद्घाटन महाबोधि होटल बोधगया में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रधान सचिव पर्यटन विभाग, लोकायुक्त बिहार, आयुक्त मगध प्रमंडल, डीएम गया, एसएसपी गया, गुरुआ विधायक राजीव नंदन, डीडीसी व अन्य पदाधिकारीगण एवं कंबोडिया, कोरिया, जापान, इत्यादि देशों से आए 210 अतिथिगण उपस्थित थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here