नवादा : नवादा जिले में बिजली की लचर आपूर्ति से लोग आक्रोशित होकर आंदोलन का मंसूबा बना रहे हैं। आज विगत 5 दिनों से बिजली की लचर स्थिति गोविन्दपुर व अकबरपुर में बनी हुई है। बिजली कर्मचारी व अधिकारी इसका कारण पूछने पर मौन धारण कर लेते हैं।
अकबरपुर बाजार मे टाउन फिडर है, फ़िर भी बाजार वासियों को बिजली की किल्लत झेलनी पङ रही है। पहले भी बिजली की कटौती की जाती थी। एक से डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रहती थी। लेकिन अब तो हालत यह कि बिजली होती क्या है, यह भी लोग भूल चूके हैं। हर घर बिजली पहुंचाने से अच्छा जितने घरों तक बिजली है, उसे ढंग से आपूर्ति की जाय।
बुजुर्गों की भाषा में इसे कुछ यों कहते हैं कि जितनी चादर हो पैर उतनी ही फैलानी चाहिए।
इस रवैये से ग्रमीणों और बाजार वासियों मे रोष है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity