लग्जरी वाहन में 300 पाउच देशी शराब ले जाते दो गिरफ्तार

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार में छापामारी कर पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 200 एमएल का झारखंड निर्मित 300 पीस देशी शराब का पाउच बरामद किया है। इस क्रम में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों कारोबारियों को जेल भेजा गया है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राजकुमार को सिरदला बाजार में एक आल्टो कार से बङी मात्रा में झारखंड निर्मित देशी शराब के आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर आल्टो कार नम्बर जेएच 05एल2051 की जांच की गयी। इसमें बोरे में बंद देशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही कार पर सवार दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कारोबारियों की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के परसा गांव के रितेश कुमार व लवकुश कुमार के रूप में की गयी है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here