गया : पंजाब नेशनल बैंक, गया द्वारा दो मोबाइल एटीएम का संचालन शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। ये चलंत एटीएम पितृपक्ष मेला के सुअवसर पर चलाया गया है ताकि तीर्थयात्रियों को सहूलियत मिले। यह मोबाइल एटीएम सालों भर पूरे गया शहर में चलेगी एवं मुख्य स्थानों पर रुकेगी और इससे किसी भी आम व्यक्ति को एटीएम ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मोबाईल एटीएम तीर्थ यात्रियों के लिए एक अलग अनुभव रहेगा। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।