बेगूसराय : बेगूसराय के बछवारा थानांतर्गत समसीपुर दियारा में मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार को एक घर की छत गिर गई तथा उसके मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। घर मिट्टी का बना था जो भारी बारिश का बोझ झेल नहीं सका।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में मूसलाधारा बारिश हो रही है। इसके कारण मिट्टी ढीली हो गयी जिससे एक मकान गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से महिला का शव निकाल लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।