नवादा : अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा व पांडेबिगहा गांवों में छापेमारी कर 150 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में दर्जनभर से अधिक महुआ शराब निर्माण की भट्ठियां ध्वस्त कर उपकरणों जब्त किया गया है। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बाबत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि अकबरपुर थानाध्यक्ष संजीव मौआर को सनोखरा व पांडेबिगहा गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में हुई छापेमारी में दर्जन भर से अधिक महुआ शराब निर्माण की भट्ठियां ध्वस्त कर उपकरणों को जब्त किया गया। इस क्रम में सनोखरा के विजय चौधरी के घर से 150 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।