बढ़ाई गई एनटीपीसी संयंत्रों की सुरक्षा

0

पटना/भागलपुर : आईबी से मिले इनपुट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवस्थित एनटीपीसी के बिजली संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एहतियात बरतते हुये ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी की कोयला आधारित कहलगांव, बाढ़ और फरक्का बिजली संयंत्रों पर आतंकी हमले का अंदेशा जताया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बिहार में कहलगांव, बाढ़ और प.बंगाल में फरक्का बिजली घरों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ को सतर्क कर सभी स्थानों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इन विद्युत इकाइयों के सभी प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मुख्य संयंत्र, सीएचसी एरिया, स्विच यार्ड एवं एमजीआर स्थलों पर प्रशिक्षित कुत्तों के साथ जवानों को चौबीस घंटे निगरानी रखने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here