नवादा : बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में झंडा गाड़ा है। यदि राज्य सरकार स्टूडियो निर्माण, प्रशिक्षण आदि पर थोड़ा ध्यान दे तो बिहार से अनगिनत प्रतिभाओं को अपने हुनर का लोहा मनवाने में सफलता मिलेगी। साहिल खान रविवार को अपने गृह जिला नवादा पधारे थे। उनके उत्साहवद्र्धन के लिए प्रगति फाउंडेशन की ओर से विजय सिनेमा हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। दर्शकों के लिये उनके द्वारा अभिनित फ़िल्म देखने की ब्यवस्था भी की गई थी। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से एएसपी अभियान आलोक कुमार, सदर एसडीओ अनु कुमार, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रगति फाउंडेशन के मो0 कमरान ने शॉल व बुके देकर श्री खान को सम्मानित किया।
इस अवसर पर साहिल ने सभी के साथ बैठकर खुद की फ़िल्म ‘अटल फैसला’ भी देखा। अपने संबोधन में पदाधिकारियों ने कहा कि नवादा में प्रतिभा का भंडार है। प्रगति फाउंडेशन ऐसी प्रतिभा को निखारने के लिये हमेशा आगे नज़र आता है, जो सराहनीय है। साहिल ने अपने संबोधन में कहा कि अपने ज़िले में अपने लोगों के बीच आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने सम्मान के लिये मो. कमरान एवं प्रगति फाउंडेशन की टीम का शुक्रिया अदा किया।
(रवीन्द्र नाथ भैया)