Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

आहर में डूबने से बालक की मौत

नवादा : नवादा के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 20 अंतर्गत प्रभुनगर मुहल्ले में आहर में डूबने से स्वास्थ्य कर्मी के चार वर्षीय पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि स्वास्थ्य कर्मी चमरू डोम का घर वारिसलीगंज चीनी मिल के पास प्रभुनगर मुहल्ले में आहर के पास है। शौच के बाद बालक आहर के पास गया जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब गया। आसपास किसी के न रहने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। पानी में शव उतराने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
बता दें इसके पूर्व वारिसलीगंज बाजार के तीन छात्रों की मौत दरियापुर सकरी नदी बालू घाट पर स्नान करने के क्रम में हो गई थी जबकि नवादा नगर के गोंदापुर मुहल्ले के तीन बच्चों की मौत खुरी नदी में स्नान करने के क्रम डूबने से हुई। इस प्रकार एक सप्ताह के अंदर नवादा व वारिसलीगंज में सात बच्चों की मौत नदी व आहर में डूबने से हो चुकी है।