सारण : विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई द्वारा आज परिषद के रिवीलगंज नगर इकाइ का गठन किया गया। इस मौके पर नॉलेज कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने नए सदस्यों को सिद्धांत एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर कार्यकारिणी में अविनाश चौहान और रतन कुमार को रिवीलगंज का नगर मंत्री बनाया गया जबकि अंकित कुमार सिंह, अजय कुमार, पिंटू कुमार, राकेश कुमार वर्मा को नगर सह मंत्री बनाया गया। रवि वर्मा को कार्यालय मंत्री, राजू कुशवाहा को कोषाध्यक्ष, एसएफडी जयानंद पंडित, मीडिया प्रभारी राजा गुप्ता, गुड्डू शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, सुमित कुमार सिंह आदि को जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारिणी सदस्यों में करण कुमार सिंह, दीपक कुमार, चंदन कुमार, विवेक कुमार, सुमित कुमार चौहान, आयुष कुमार, रोहित कुमार, विकास आदि को शामिल किया गया। इस अवसर पर इन्हीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम सिंह ने कहा कि जैसे भारतीय आर्मी देश की सुरक्षा में लगी रहती है और देश के लिए काम करती है, वैसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी शिक्षा जगत में शिक्षा से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाती है। मिरगंज के पूर्व नगर मंत्री दिवाकर कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, विवेक कुमार, पेंटर राय, अभिषेक सुधीर आदि मौजूद रहे।