विधायक ने बिचला तेलपा में लगाया चौपाल, सुनी समस्याएं

0

छपरा : छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने आज अपने कार्यक्रम “आपका विधायक आपके द्वार” के अंतर्गत बिचला तेलपा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने 30 वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या को बताया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने इसका नये सिरे से निर्माण कराने की बात कही। विधायक ने कहा कि इस समस्या को अविलंब दूर करने का प्रयास किया जायेगा। विधायक ने कहा कि सरकार की हर योजना को मैं क्रमबद्ध तरीके से आमजन तक लाने का सतत प्रयास कर रहा हूं। मेरा प्रयास ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान जीतू सिंह, जयचंद प्रसाद, जय प्रकाश वर्मा, राहुल मेहता, राजेश सिंह, कृष्णा सिंह, शिवपुकार सिंह, हरिहर सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here