छपरा : सारण जिलांतर्गत नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा स्थित लाल टोला मोहल्ले के शिक्षक दीपांकर श्रीनेत के घर से चोरों ने लाखों का माल चोरी कर लिया। शिक्षक द्वारा आज स्थानीय थाना में शिकायत की गई कि कपड़े, नगद व गहनों समेत लगभग 5 लाख के सामान की चोरी हो गई है। बताते चलें कि दीपांकर की मां पटना में इलाजरत हैं। वहां घर के कुछ सदस्य गए हुए थे। स्वयं शिक्षक पत्नी को परीक्षा दिलवाने गोपालगंज गए हुए थे। जब घर लौटे तो देखे कि सारा सामान बिखरा हुआ था। टूटा हुआ अलमीरा देखकर उनके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity