अपहृत शिक्षिका की बरामदगी नहीं होने से आक्रोश

0

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शिक्षिका सुरुचि कुमारी उम्र 17 साल का अपहरण विद्यालय के संचालक द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2018 को कर लिया गया था। बावजूद अबतक उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है। और तो और एसपी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश निर्गत किये जाने के बावजूद अबतक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अपहरण की सूचना शिक्षिका के पिता के द्वारा थाना को 23 अगस्त को दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। बावजूद शिक्षिका का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
शिक्षिका के पिता जब थाना प्रभारी से बात किए तो उन्होंने कहा कि अभी एसडीपीओ विजय कुमार झा ने गिरफ्तारी करने से मना किया है। जिसके आलोक में शिक्षिका के पिता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपहरण में शामिल अपराधियों को पकड़ने एवं अपनी बच्ची को छुड़ाने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को 2 दिनों के अंदर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से अपहरण कर ले जायी गयी शिक्षिका को खोजने का निर्देश दिया। फिर भी थाना प्रभारी के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई विद्यालय के संचालक एवं सहयोगी शिक्षक, शिक्षिकाओं के खिलाफ नहीं की गयी है। बताया जाता है कि विद्यालय संचालक रसूख् वाला है जिसके चलते थाना प्रभारी उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर है, फिर भी वारदात हो गई।
अपहृत के पिता ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई करें एवं शिक्षिका को सकुशल रिहा कराने का प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here