छपरा : बिहार सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का रोटरी सारण ने स्वागत किया है। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी के सदस्यों ने शपथ ली है कि पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करेंगे, और न हीं करने देंगे। इसके लिए रोटरी सारण जनजागरूक अभियान चलाएगा तथा जागरूकता के लिए निशुल्क कपड़े तथा जूट का थैला भी वितरित करेगा। शपथ लेने वालों में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, शैलेश कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार, आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, रतनलाल, विजय भास्कर आदि शामिल रहे।