प्रधानमंत्री के अभियान को मुंह चिढ़ाता नवादा रेलवे स्टेशन

0

नवादा : बिहार का नवादा रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढा रहा है। जब केन्द्रीय उपक्रम का यह हाल है, ऐसे में बिहार सरकार के कार्यालयों का क्या हाल होगा इसकी कल्पना मात्र की जा सकती है। लेकिन इस सबके बीच नवादा रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को प्रतिदिन गंदगी व सडांध वाली बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
किसी भी रेलवे स्टेशन का सबसे मुख्य भाग एक नम्बर प्लेटफार्म माना जाता है। उक्त प्लेटफार्म पर यात्रियों की सर्वाधिक भीङ होती है। यहां सुविधा और सहुलियत भी काफी होती है तथा भीड़ भी सबसे ज्यादा रहती है। जाहिर है जब भीङ होगी तो गंदगी भी होगी। सफाई के लिए कर्मियों की तैनाती भी की गयी है। बावजूद सफाई कहां हो रही है, यह किसी को पता ही नहीं चलता।
समय—समय पर स्वयंसेवी संगठनों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे परिसर की सफाई की जाती रही है। हां, जब निरीक्षण के लिये अधिकारियों के आने की सूचना पर रेलवे व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चला देता है। लेकिन उनके जाते ही फिर वही गंदगी का अंबार। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर गंदगी को देख यही कहा जा सकता है कि यहां सरकार के स्वच्छता अभियान की हवा निकल रही है। चारों ओर गंदगी देखना हो तो इसके लिये आपको नवादा रेलवे स्टेशन सबसे उपयुक्त स्थान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here