नीति आयोग ने WEP पोर्टल 2.0 लांन्च किया

0

पटना : नीति आयोग ने आज नई दिल्ली में महिला ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स—2018 का आयोजन किया जिसमें आयोग का वेब पोर्टल लांच किया गया। मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने wep नामक पोर्टल 2.0 लांच किया। उन्होंने वर्ष 2018 के लिए डब्ल्यूटीआई पुरस्कार प्रदान किया। इस समारोह में उपराष्ट्रपति ने कहा कि महिला उद्यमिता मंच भारतभर में महिला उद्यमियों के सपने को साकार करने में मदद करेगा। इससे नए भारत की विकास की कहानी महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा बढ़ाया जा सकेगा। इस साल की थीम “महिलाएं और उद्यमिता” थी। इस मौके पर छह महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद पंद्रह विजेताओं की सूची तैयार कर पुरस्कृत किया गया ताकि महिलाओं की उद्यमिता को आकर्षण और प्रेरणादायक कहानीयों की पहचान हो सके। महिला उद्यमिता प्लेटफार्म देश में उद्यमी परिस्थितिकी तंत्र को बदलने की कोशिश करता है और भविष्य में उभरती उद्यमी महिलाओं के लिए एक-स्टॉप संसाधन का केन्द्र होगा।

(सोनू कुमार)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here