नीतीश एम्स में भर्ती, सीट शेयरिंग पर घोषणा संभव!

0
CM Nitish Kumar (file photo)

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार सुबह एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किये गए हैं। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें आंख और घुटने में कुछ परेशानी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के मुताबिक श्री नीतीश कुमार सोमवार की दोपहर अचानक नयी दिल्ली रवाना हुए। संभवतः अगले कुछ दिनों तक वे दिल्ली में ही रहेंगे। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह से उनके मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि सूत्रों ने नीतीश के स्वास्थ्य कारणों से अचानक दिल्ली जाने की बात बतायी। लेकिन जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम उजागर नहीं किये जाने की शर्त पर बताया कि वे दिल्ली प्रवास के दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं। जैसा कि हाल ही में प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं आरसीपी सिंह ने कहा था कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर सब फाइनल हो गया है, संभवत: नीतीश के इस दौरे में इसकी घोषणा भी हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here