जवाहर लाल नेहरू मार्ग का हुआ शिलान्यास

0

पटना : सड़कें केवल बनानी नहीं है, उसे वर्षों तक बेहतर बनाए रखना है। और सड़कें ऐसी बनें जिससे बिहार के किसी भी कोने से पटना आने में 5 से 6 घंटा ही लगे। जितना हो सके, उतने सड़कों और फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके। उक्त बातें आज पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने जवाहर लाल नेहरू मार्ग के आशियाना मोड़ से बीएमपी-5 एवं अरण्य भवन शहीद पीर अली खाँ मार्ग भाग 2 भाया कौटिल्य नगर, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय सड़क के शिलान्यास करने के दौरान कही।
इस सड़क की कुल लंबाई 1.71 किलोमीटर है। तथा जो बॉक्स कलर्भट नाला बनाया गया है उसकी लंबाई 300 मीटर है। इन सड़कों को बनाने में कुल 3181 लाख रुपये खर्च हुए हैं। अध्यक्षता के रूप में दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से बेली रोड तथा एयरपोर्ट जाने में आसानी होगी तथा इन मार्गो पर यातायात जाम से होने वाली परेशानी से भी बचा जाएगा।

राजन कुमार

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here