बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हमारा परम कर्तव्य : शिक्षा मंत्री

0

पटना : बच्चों में बचपन से ही संस्कार के बीज बोए जाएं तो आगे चलकर यही बच्चे देश के अच्छे नागरिक बनते हैं। बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्हें अच्छी शिक्षा देना हमारा परम कर्तव्य है। आज श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि मेरी पूरी शुभकामना है बच्चों के साथ है। उनके बेहतर भविष्य के लिए और उनके आनेवाले कल के लिए। वहीं इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल फरहा तशन ने बताया कि इंटरनेशनल स्कूल का यह वार्षिकोत्सव हम कई वर्षों से मना रहे हैं। बच्चों के ओवरआल डेवेलपमेंट और उनके व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए हम यह कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल का अपना सिद्धान्त है। हम सिर्फ रिजल्ट के आधार पर बच्चों को जज नहीं करते। जो बच्चे बहुत ही ज्यादा तेज होते हैं, उन्हें हॉल ऑफ फेम नाम से पुरस्कृत किया जाता है।

(मानस दुबे)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here