छपरा : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सारण जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय की अध्यक्षता में नगर पालिका चौक पर एकदिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया। पार्टी के निर्देश पर आयोजित हड़ताल में प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं इस आयोजन को लेकर पार्टी के निर्देश पर कई मांगें रखी गईं। इनमें बिहार को अकाल प्रभावित राज्य घोषित करने, धान घोटाले की सीबीआई जांच कराने, व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने आदि की मांग शामिल है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी आभास यादव, अमन आनंद, महिला जिला अध्यक्ष आरती साहनी, अशोक कुमार राम, ओम प्रकाश कुमार, इंद्रदेव सिंह, विनय सिंह, मिथिलेश तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, युवा जिला महासचिव मधुसूदन राय, आकाश यादव, राजू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।