छपरा : सारण शहर के सलेमपुर स्थित पुलिस क्लब मैदान स्थित गायत्री मंदिर परिसर में 10 दिवसीय गायत्री महायज्ञ का 24 कुंडीय पूजन मेला महोत्सव का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ हुआ। इसमें छपरा के विधायक सेनगुप्ता ने विधिवत पूजा का उद्घाटन किया जिसके बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं ने कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जो मंदिर परिसर से कचहरी स्टेशन, साना डाला, मोना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए विभिन्न चौक चौराहों से गुजरने के बाद पुन: मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया। समारोह में भाजपा के नगर मंत्री जीतू कुमार, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय कुमार, विश्वनाथ बैठा, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, मंदिर के पुजारी बजरंगी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।