26 को नगरपालिका चौक पर धरना देगा राजद

0

छपरा : राजद कार्यालय साढा बाजार समिति छपरा में आज युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इसमें श्री राय ने कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फसाया गया है। गरीबों की आवाज को उठाने वाले लालू यादव को राज्य और केंद्र सरकार झूठे मुकदमे में फंसा कर गरीबों की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन यह कदापि नहीं होगा। इसके विरोध में 26 दिसंबर को युवा राजद नगरपालिका चौक छपरा में एक दिवसीय धरना देगा। बैठक की अध्यक्षता जिला युवा अध्यक्ष किशोर महतो ने किया। इस अवसर पर युवा राजद महासचिव जय श्रीराम यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार, नगर अध्यक्ष छपरा मनीष कुमार, रिविलगंज नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, तरैया प्रखंड अध्यक्ष शशी रंजन यादव, एकमा प्रखंड अध्यक्ष अमितेश कुमार यादव तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष और सौकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here