छपरा : सारण जिलांतर्गत एकमा थाना क्षेत्र के पचुवा गांव में पिकअप से हथियार के बल पर लूट का एक मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें की घटना के बाद चालक ने छह लोगों को अभियुक्त बनाते हुए बताया कि जब वह यूपी के बलिया से एकमा होते हुए सिवान जिले के महाराजगंज जा रहा था तभी पछुआ गांव के समीप तीन मोटरसाइकिलों पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप रुकवा लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसके पास से 20000 नकद तथा पिकअप पर लदा 20 बोरा माल उतार लिया। एकमा थाने की पुलिस तफ्तीश में जुटी है।