छेड़खानी के प्रश्न पर भिड़े दो पक्ष, दर्जनभर घायल

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करीना जलालपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर दो परिवारों के बीच आज जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से जगलाल महतो, कृष्णा महतो, सुदर्शन महतो, उमेश कुमार और दूसरे पक्ष से लाल बाबू महतो, पिंटू महतो एवं ओपन कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि कृष्णा महतो की पुत्री के साथ छेड़खानी हो रही थी। मोहल्ले के जगलाल महतो ने लाल बाबू महतो से शिकायत की जिसको लेकर विवाद गहरा गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here