डीएलएड परीक्षा कल से, मोबाइल, ब्लू टूथ ले गए तो जाना पड़ेगा जेल

0

छपरा : सारण में डीएलएड परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक एनआईओएस पटना एवं प्रधान सचिव शिक्षा विभाग पटना से प्राप्त निर्देश में कहा गया है कि 25 सितंबर से 29 सितंबर तक जिला मुख्यालय में 21 परीक्षा केंद्रों पर 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सारण जिले में कुल परीक्षार्थियों का संख्या 11772 है। डीएम ने कहा कि परीक्षा के शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त संचालन हेतु केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल, उड़न दस्ता दल, पुलिस बल सहित सशस्त्र बल की नियुक्ति की गई है।

साथ ही परीक्षा केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस बल परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा हॉल में जाने से पहले सभी परीक्षार्थियों की शारीरिक जांच तथा प्रवेश पत्र की जांच कर ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, ब्लूटूथ, मोबाइल फोन इत्यादि ले जाना वर्जित है। परीक्षा केंद्र में कदाचार कराने पर अभिभावकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। परीक्षा को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसकी दूरभाष संख्या 06152 242424 तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 9439 1404665 है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here