छपरा : सारण जिला के जलालपुर कोठिया स्थित आइटीबीपी छठी बटालियन में 17 दिसंबर से विभिन्न पदों को लेकर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बताते चलें कि यह प्रक्रिया 17 दिसंबर से 5 फरवरी तक चलने वाली है। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल सहित अनेक राज्यों से सिपाही, ट्रेडमैन, हवलदार, क्लर्क तथा एसआई पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें शारीरिक व लिखित परीक्षा ली जाएगी। प्रतिदिन 4000 से 5000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर कमांडेंट ने डीआईजी तथा एसपी को भी पत्र लिखा है।