छपरा : छपरा के स्थानीय विधायक डॉक्टर सेनगुप्ता ने शहर में आए दिन बिजली की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आज एक बैठक की। बिजली की समस्या के निदान के लिए पूर्व में भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था। विधायक के प्रयास से भरत मिलाप चौक, बस स्टैंड, गंडक कॉलोनी, भगवान बाजार, काशी बाजार, फुलेना सिंह कॉलोनी के पास श्याम चौक, पानी टंकी के पास गुजरी सुनारपट्टी, राजेंद्र कॉलेज, हॉस्टल के पास, हथुआ मार्केट के पास, कचहरी स्टेशन, जगदंबा रोड, हरिमोहन गली, राहत रोड, भिखारी चौक, जैसे विभिन्न ट्रांसफार्मरों को बदला गया तथा उसका पावर बढ़ाया गया। कई जगहों पर जरूरत के अनुसार नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया जिसकी जानकारी विधायक के प्रतिनिधि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।