छपरा के वार्ड नंबर 30 में लगी सहज अदालत, समस्याओं का निराकरण

0

छपरा : छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 में न्याय फाइट फॉर द पीपुल्स के माध्यम से वार्ड सभा सहज अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, विशिष्ट अतिथि उप मेयर अमृतांजलि सोनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नंबर 30 के पार्षद नादिया सुलताना ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्र सरकार, बिहार सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा की गई तथा जनता को हो रही परेशानियों का ऑन द स्पॉट समाधान निकाला गया। इस अवसर पर वार्ड निवासी बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने भी हिस्सा लिया तथा अतिथियों का स्वागत किया और इस कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों को ससमय कार्यों को पूरा करने व समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का समापन न्याय फॉर द पीपल्स के अध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here