अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे जेपी विवि के कार्यकर्ता

0

छपरा : विश्व के सबसे बड़े गैरराजनीतिक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 64वां राष्ट्रीय अधिवेशन साबरमती रिवर फ्रंट, कर्णावती (अहमदाबाद), गुजरात में 27 से 30 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से लगभग 5000 कार्यकर्त्ता एवं अन्य देशों के भी प्रतिनिधि कार्यकर्त्ता भाग लेंगे। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक कार्यकर्त्ता भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज पटना से रवाना हुए। जेपीयू से कुल 2 प्राध्यापक, 3 छात्राएं एवं 10 छात्र कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। 27 दिसम्बर को अधिवेशन का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपानी करेंगे। वहीं उद्घाटन समारोह में भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री एस किरण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इनके अलावा अधिवेशन में महामहिम उपराष्ट्रपति माननीय वेंकैया नायडू की उपस्थित एवं मार्गदर्शन से भी युवा लाभान्वित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here