हार्डवेयर दुकान में आग से करोड़ों की संपत्ति स्वाहा

0

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने महावीर हार्डवेयर नामक दुकान में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात्रि 11 बजकर पांच मिनट पर बहादुर (पहरेदार) ज्योंही उक्त प्रतिष्ठान के ताले को चेक करके गया ठीक उसके बाद 11:30 बजे उक्त दुकान से आग लगने की खबर पड़ोसियों के द्वारा दी गई। फिर इसकी जानकरी धीरे-धीरे मुख्यालय वासियों व पुलिस को लगी। जैसे हुआ वैसे लोग ठंढ में भी दौड़ते-हांफते घटना स्थल पर पंहुचे। परन्तु आग ने विशाल रूप ले लिया।
पुलिस के द्वारा अग्निशमन दस्ते को जानकारी दी गई तो वह भी लगभग 1:30 बजे पंहुची। तब तक पूरा प्रतिष्ठान आग की चपेट में आ चुका था। आग की लपटें बगल में सावित्री मेडिकल हॉल के चार मंजिला मकान तक जा पहुंची। जिसके कारण दोनों तरफ सावित्री मेडिकल हॉल और वर्मा मेडिकल हॉल में भी आग पकड़ लिया। जिसके कारण इन दोनों प्रतिष्ठानों को भी नुकसान हुआ। आग पर सुबह 6 बजे काबू पाया गया। पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। समाचार प्रेषण तक लोगों का हुजूम अब भी देखने को लगी है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here